Breaking News :

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, आंधी तूफान के साथ होगी भयंकर बारिश व ओलावृष्टि

 

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मॉडल संख्यात्मक मॉडल के विश्लेषण के अनुसार पटना में 30 मार्च से 1 अप्रैल के दौरान मौसम बिगड़ने की संभावना है। साथ ही अनेक स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ तेज हवायें और ओलावृष्टि भी हो सकती है। 2 अप्रैल से मौसम ठीक होने की संभावना है।

जिसको देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने किसानों को एक एडवाइजरी जारी कर कहा है कि खराब मौसम के दौरान घरों से बाहर न निकलें। वहीं किसानों से भी अपील की गई है। किसानों से अपील है कि रबी फसल पक चुकी है तो उसकी तुरंत कटाई कर लें और सुरक्षित स्थानों पर अनाज का भंडारण कर लें और अगर अनाज खुले में हों तो उसे तुरंत त्रिपाल से ढंक लें।

पशुओं को भी सुरक्षित स्थानों पर रखने की सलाह दी गई है, इसके आलावा खेतों में कार्य कर रहे लोगों को भी सतर्क किया गया है कि इस दौरान बिजली चमकने और वज्रपात की पूरी आशंका है ऐसे में खेतों में न रहें और पक्के स्थानों पर शरण ले लेंगे। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद आपदा प्रबंधन विभाग भी पूरी तरह से सतर्क है और पटना स्थित आपदा प्रबंधन कार्यालय में इस दौरान कंट्रोल रूम भी काम करेगा साथ ही सभी जिलों से संपर्क में रहेगा।

 

 

 

 

 

 

Add Comment

Most Popular