Breaking News :

Meerut : शपथ ग्रहण समारोह में वंदे मातरम को लेकर जमकर हुआ बवाल

 

मेरठ के चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय में नेताजी सुभाष चंद बोस प्रेक्षागृह में शपथ ग्रहण समारोह हो रहा था। शपथ ग्रहण समारोह के शुरू होने पर वंदे मातरम करने को लेकर हंगामा हो गया। बवाल बढ़ता देख पुलिस फोर्स के साथ RAF को भी बुलाना पड़ा।

महापौर और पार्षद के चल रहे शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ करने के दौरान वंदे मातरम कराया गया, जिसमें AIMIM के पार्षदों ने वंदे मातरम नहीं गाया। इसे लेकर भाजपा के पार्षद कार्यक्रम के बीच में ही मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं डीएम एसपी सिटी और सीओ सिविल लाइन के सामने भाजपा कार्यकर्ता AIMIM के पार्षदों के साथ मारपीट करते रहे। AIMIM के पार्षदों को कार्यक्रम से बाहर निकाल दिया गया। 

वहीं AIMIM के महानगर अध्यक्ष इमरान अंसारी ने बताया कि एआईएमआईएम के 4 पार्षद फजल करीम वार्ड 71, ताहिर वार्ड 82 साहिद वार्ड 72 गुड्डी पत्नी अफजाल वार्ड  81 और एक अन्य पार्टी के रिजवान अंसारी वार्ड 73 की शपथ नहीं हुई है। इन पांच पार्षदों की शपथ अब शनिवार को नगर निगम में होगी। 

महापौर समेत 90 पार्षदों ने ली है शपथ

महापौर हरिकांत अहलूवालिया और 90 पार्षद के शपथ समारोह के कार्यक्रम सीसीएसयू के प्रेक्षागृह में रखा गया। आज 11:30 बजे से शपथ का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल का कहना कि शपथ समारोह में स्थानीय नेता मौजूद रहे।

 

Add Comment

Most Popular