Breaking News :

हरियाणा हिंसा को लेकर भड़की मायावती, राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि देश की राजधानी दिल्ली के नजदीक हरियाणा में सांप्रदायिक दंगा भड़कना और गुड़गांव आदि में इसका बिना रोक टोक फैल जाना बेहद दुखद है। लोगों की संपत्तियों की भारी हानि होने से यह साबित होता है कि हरियाणा में मणिपुर की तरह ही कानून व्यवस्था ध्वस्त है। वहां का खुफिया तंत्र निष्क्रिय है। कहा कि केंद्र सरकार इस मामले में हरियाणा की मदद करे।

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने एक बड़ा बयान दिया है। अन्य नेताओं की तरह उन्होंने भी इसका जिम्मेदार भी भाजपा को ठहराया है। उन्होंने कहा कि जैसा हरियाणा राज्य दावा कर रही है कि दंगा विहिप आदि की यात्रा पर पथराव को लेकर शुरू हुआ। इससे यह स्पष्ट होता है कि हरियाणा सरकार ने यात्रा को लेकर सुरक्षा के इंतेजाम ठीक से नहीं किए थे इसलिए सरकार सुरक्षा देने में विफल हो गई। कुल मिलाकर इससे वहां की सरकार की नीति, नीयत व कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। उन्होंने कहा जब वहां की सरकार प्रस्तावित यात्रा, जुलूस तक को सुरक्षा नहीं दे सकती है तो ऐसे आयोजन की अनुमति ही क्यों देती है। यह वह सवाल है जिसे हर सरकार को अपने आप से पूछना चाहिए। 

मायावती ने कहा कि नूंह की घटना को देखकर लग रहा है कि हरियाणा के पास दंगा और उसे लेकर भड़क रही हिंसा को रोकने की नीयत ही नहीं है, जो की चिंता का विषय है। वैसे भी मणिपुर हो या हरियाणा समेत अन्य राज्यों की शर्मनाक घटनाएं, दंगा एवं हिंसा को राजनीति तथा संकीर्ण स्वार्थ पूर्ति का साधन बनने की अनुमति किसी भी राज्य सरकार को नहीं देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों की जान-माल और मजहब की सुरक्षा करना  राज्य सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है। इस बीच मायावती ने अपने पार्टी के कामों की तारीफ भी की है। उन्होंने कहा कि बसपा ने चार बार हुकूमत कर प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतरीन बनाया है।

बसपा की मांग है कि हरियाणा राज्य सरकार को सुरक्षा और अमन चैन बहाली का ईमानदार प्रयास करना चाहिए। केंद्र सरकार को भी राज्य सरकार की मदद को आगे आना चाहिए ताकि वहां हालात आगे और न बिगड़े। दंगे की आशंका को लेकर ही दिल्ली, यूपी व अन्य राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया गया है जो उचित कदम भी है। बता दें, उन्होंने हरियाणा और उससे  सटे राज्यों से शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Add Comment

Most Popular