महाराजगंज के फरेंदा-कैंपियरगंज जंगल में एक विवाहिता का शव मिला है। तीन दिन बात गये लेकिन अब तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस टीम आस-पास के जिलों में जाकर विवाहिता का शिनाख्त कराने में जुटी है। पंफ्लेट व सोशल मीडिया के माध्यम से भी पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
बता दें, फरेंदा क्षेत्र के कैंपियरगंज जंगल में मंगलवार रात अज्ञात 30 वर्षीय विवाहिता का शव जंगल में फेंकने की सूचना वनकर्मी ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कराने के प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। सोशल मीडिया पर भी फोटो वायरल किया गया है लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है।
पुलिस गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, संतकबीरनगर और अंबेडकरनगर सहित कई अन्य जिलों में रवाना हुई है। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि शिनाख्त के लिए पुलिस प्रयासरत है।
Add Comment