माफिया अतीक अहमद को फिर से यूपी लाया जा रहा है। अतीक को लाए जाने का पूरा पैटर्न पहले की तरह ही होगा। अतीक अहमद को लाने के लिए जो पुलिस टीम गुजरात भेजी गई है उसमें एक असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर और 2 इंस्पेक्टर के साथ ही 30 कॉन्स्टेबल हैं।
बताया जा रहा है कि अतीक को इस बार भी उसी रास्ते से लाया जायेगा, जिस रास्ते से पिछली बार लाया गया था। अतीक को लाने के लिए जो कैदी वैन भेजी गई है, उसमें बायोमेट्रिक लॉक लगा हुआ है। यानी इसे मैनुअल तरीके से नहीं खोला जा सकेगा। अतीक को लाने के लिए पुलिस वालों ने अपनी बॉडी पर कैमरा लगाया है ताकि अतीक को साबरमती से प्रयागराज ले जाने की पूरी वारदात रिकॉर्ड हो सके।
अतीक पर एक और FIR
आपको बता दें, प्रयागराज के धूमनगंज में अतीक और उसके बेटे अली समेत 13 के खिलाफ एक और FIR दर्ज की गई है। दरअसल, प्रयागराज की जाफरी कॉलोनी निवासी साबिर की शिकायत पर पुलिस ने अतीक अहमद, उसके पुत्र अली, असलम मंत्री, असद कालिया, शकील, शाकिर, सबी अब्बास, फैजान को एक करोड़ की रंगदारी, जानलेवा हमला व हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। जेल से साजिश नामी, अफ्फान, महमूद, मौद के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
अतीक को लेने साबरमती जेल पहुंची पुलिस
साबिर ने पुलिस को बताया कि 14 अप्रैल 2019 को वह अपने चकिया स्थित आवास पर था। इसी दौरान अतीक अहमद के कहने पर उसका बेटा अली अपने अन्य साथियों के साथ हथियार लेकर पहुंच गया। उसके पास पिस्टल और रायफल थी। वे सभी घर के बाहर खड़े हो गए और उसे बुलाने लगे। FIR होने के बाद अतीक को लेने पुलिस साबरमती जेल पहुंची है।
अतीक को यूपी लाने की तैयारी
एक पुराने मुकदमे में अतीक अहमद से जेल में पूछताछ कर बयान दर्ज करने के लिए भी पुलिस ने पहले ही कोर्ट से मंजूरी ली हुई है। अतीक को प्रयागराज लाकर उमेश पाल हत्याकांड में भी उसका ज्यूडीशियल कस्टडी रिमांड बनवाया जा सकता है। इसके बाद पुलिस अपनी कस्टडी में लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी।
Add Comment