लखनऊ। शहर के मड़ियांव थाना क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है, यहां पर दो सगी बहनों के पतियों ने उनके घरवालों से पैसों की मांग की। वहीं, मांग पूरी न होने पर दोनों को तीन तलाक दे दिया। पीड़िताओं की शिकायत पर पुलिस ने दो केस दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक मड़ियांव इलाके की रहने वाली दो सगी बहनों की शादी हसनगंज खदरा निवासी मोहम्मद अरमान और गुलफाम से हुई थी। पीड़िताओं के पतियों को सट्टे की लत थी। वहीं, रमजान के दौरान दोनों आरोपियों को सट्टे में घाटा हो गया। जिसके बाद दोनों ने अपनी पत्नियों से मायके जाकर पैसे लाने को कहा। दोनों की बहन रेशमा भी पीड़िताओं से पैसे मांगे।
इसी बीच दोनों बहनें अपनी बीमार मां को देखने के लिए मायके पहुंची। जिसके बाद आरोपी अरमान और गुलफाम भी ससुराल पहुंचकर पैसों की मांग करने लगे। वहीं, पैसे देने से इंकार करने पर 19 जून 2022 को दोनों ने अपने पत्नियों को तीन तलाक दे दिया। जिसके बाद दोनों पीड़िताओं ने काफी हिम्मत जुटाकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
Add Comment