Breaking News :

लखनऊ: नाम बदलकर प्रेम जाल में फसाया, फिर कराया धर्मान्तरण... 

 

लव-जिहाद और नाम बदलकर धोखा देने के मामले हमे रोज सुनने को मिलते हैं, ऐसा ही एक खबर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आ रही है।  जहाँ ईश्वर बनकर इरशाद ने एक हिंदू युवती से पहले दोस्ती की है। इसके बाद युवक ने साथ जीने मरने की कसमें खाई और अपना धर्म छुपाकर युवती का शोषण करता रहा। यही नहीं युवक ने युवती के साथ पहले हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया, फिर जबरन धर्मान्तरण कराकर निकाह किया और फिर मारपीट करने लगा।

बता दें, जानकारी प्राप्त होते ही युवती के पिता ने आरोपि युवक के खिलाफ लखनऊ के नाका कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। अब पुलिस आरोपि और युवती की तलाश कर रही है। युवती के पिता ने बताया कि आरोपि युवक इरशाद बाराबंकी के साई खेड़ा का रहने वाला है। वह उनके घर के पास ही एक मकान में वर्ष 2019 में किराए पर रहने आया था। इस दौरान उसने अपना नाम ईश्वर बताया था।

पिता ने बताया कि इरशाद हाथ में कलावा पहनता था। उसने प्रेम जाल में फंसाकर बेटी से शादी कर ली। छह माह पहले वह बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। काफी तलाश के बाद भी बेटी का कुछ पता नहीं चला। इस बीच छोटी बेटी ने जानकारी दी तो पता चला कि ईश्वर का वास्तविक नाम इरशाद अली है। उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल को इरशाद ने मौलाना और अपने माता-पिता को बुलाकर बेटी का मुस्लिम नाम रखा था और विरोध करने पर उसे पीटा गया और फिर धर्मान्तरण करा दिया गया।

पीड़ित पिता ने ये भी बताया कि तत्कालीन दारोगा संतोष सोनकर को 12 जुलाई को तहरीर दी गयी थी। जिसके बाद तहरीर लेकर उन्होंने जांच करने का हवाला दिया। दोबारा जब उनके पास पहुंचे तो उन्होंने तहरीर फाड़ दी। मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की तब पुलिस ने बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज किया।

इस मामले में इंस्पेक्टर नाका तेज बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपि इरशाद और युवती की तलाश की जा रही है। युवती के परिवारजन के आरोपों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा तहरीर फाड़ने की बात निराधार है। युवती की बरामदगी के बाद उसके बयान दर्ज किए जाएंगे और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Add Comment

Most Popular