Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर पुलिस की शर्मनाक करतूत सामने आई है। मामला रहीमाबाद थाना क्षेत्र का है जहाँ पुलिस द्वारा झूठा केस बनाए जाने पर एक युवक ने आत्महत्या कर ली।
युवक का नाम आशीष कुमार बताया जा रहा है, युवक ने खुदकुशी करने से पहले एक पत्र लिखा जिसमें लिखा था कि मैं खुदकुशी करने जा रहा हूं, रहीमाबाद थाना पूरा भ्रष्ट है।
यह बात सुसाइड नोट पर लिख सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे छात्र ने मौत को गले लगा लिया। दरोगा समेत 2 पुलिस कर्मियों पर फर्जी मुकदमे में फंसाने और 50,000 घूस मांगने का आरोप।
मामले को संज्ञान में लेती हुए तीनों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर पुलिस लाइन भेज दिया गया है और सुसाइड नोट तथा आरोपिओं की जाँच चल रही है।
Add Comment