लखनऊ। केंद्रीय रक्षामंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद राजनाथ सिंह सबसे पहले सीधे नदवा कालेज पहुंचे। यहां पर रक्षामंत्री ने मुस्लिम धर्मगुरूओं और छात्रों से बातचीत की। राजनाथ सिंह ने मुस्लिम समाज की भलाई के लिए उनकी सरकार द्वारा किए गए कामों को बताया।
रक्षामंत्री के नदवा कॉलेज विजिट के दौरान लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे। इसके बाद वह मनकामेश्वर मंदिर के लिए रवाना हुए। यहां महंत दिव्या गिरी ने राजनाथ सिंह को पूजा-अर्चना कराई। उन्होंने पक्का पुल के पास लेटे हुए हनुमानजी के मंदिर के दर्शन भी किए। यहां मंदिर प्रशासन ने उनको लेटे हुए हनुमानजी की तस्वीर व गदा को प्रतीक चिंन्ह के रूप में भेंट किया। रक्षामंत्री का कहना है कि लखनऊ को विश्वस्तरीय बनाने के लिए वह प्रयासरत हैं।
Add Comment