Breaking News :

Lucknow: जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन पद, नामंकन में कुंवर माधवेन्द्र देव सिहँ हुए शामिल

 

Lucknow: राजधानी लखनऊ में जिला सहकारी बैंक के चुनाव होने तय हुए हैं।जिसमें सहकारी बैंक के चेयरमैन पद के लिए लखनऊ से वीरेंद्र प्रताप सिंह ने दावेदारी पेश की है और नामांकन प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली है। जिसमें भाजपा की तरफ से लखनऊ बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष बीरेंद्र प्रताप सिंह ने आज शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। सुबह दस बजे से ही भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी केडी सिहँ बाबू स्टेडियम में मौजूद रहे और करीब पौने ग्यारह बजे स्टेडियम से होकर हलवासिया मार्केट में जिला सहकारी बैंक मुख्यालय में नामांकन के लिए प्रस्थान किया।वीरेंद्र सिंह शिक्षाविद भी हैं और आम बागवानी के मशहूर किसान हैं।

राजनीति के साथ ही साथ क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था आगे बढ़ाने के लिए वीरेंद्र सिंह का माईलस्ट़न नाम का विद्यालय भी है।वहीं नामांकन में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिहँ विधायक सरोजनीनगर राजेश्वर सिहँ विधायक बीकेटी योगेश शुक्ला राजा अटारी बवबीर सिहँ भाजपा नेता कुंवर माधवेन्द्र देव सिहँ, विश्वजीत सिहँ भदौरिया, रिंकू सिहँ व अनुराग ठाकुर मौजूद रहे। 

 

रिपोर्ट- अनुराग ठाकुर, लखनऊ 

Add Comment

Most Popular