Breaking News :

बिहार में शराब बंद फिर भी हो रही तस्करी, 2 ट्रक पेटी शराब हुई बरामद


सोनभद्र में एसओजी ने बड़ी छापेमारी की है। पुलिस ने दो ट्रक से अवैध शराब बरामद की है। साथ ही 3 अन्तरप्रांतीय शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। ये तस्कर दो वाहनों से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा से बिहार लेकर जा रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, करमा थाना पुलिस ने भरूहा माइनर के पास से दो ट्रक के साथ 3 अन्तरप्रान्तीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। ट्रक में करीब 1000 पेटियां शराब थीं। बताया जा ररहा है कि पेटियों से 29,268 बोतलों में कुल 8,865 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 10 लाख रूपये बताई जा रही है।

ये तस्कर हुए गिरफ्तार 

  • नरेश कुमार ग्राम सारन, थाना छप्पर, जिला यमुना नगर, हरियाणा 
  • सुरेश खत्री ग्राम कोठो, थाना शोलन, जिला शोलन, हिमांचल प्रदेश 
  • भीमसेन खत्री रामदरबार फेस - 2 मकान नं0-1439, थाना रामदरबार, जिला चण्डीगढ़ 

पुलिस ने बताया कि ये तस्कर दो वाहन से भारी मात्रा में अवैध शराब को हरियाणा से बिहार लेकर जा रहे थे। उनको गिरफ्तार कर लिया गया है और धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।

 

Add Comment

Most Popular