Breaking News :

Survey : जानिए कौन है लोगों की पीएम पसंद? मोदी, राहुल, योगी, ममता का नाम शामिल

 

नई दिल्ली। केंद्र की सत्ता में मोदी सरकार को 9 साल सफलतापूर्वक पूरे हो गए हैं, इस उपलब्धि पर सत्ताधारी दल भाजपा के नेता जश्न मनाने और सरकार के कामों को गिनाने में जुटे हैं। इसी के साथ पार्टी ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं। वहीं, लोकप्रियता को देखते हुए अगले चुनाव में भी भाजपा के पीएम चेहरा नरेंद्र मोदी को ही माना जा रहा है। हालांकि विपक्ष के पीएम चेहरे को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पायी है। 

इसी बीच पीएम के लिए पसंद को लेकर एक सर्वे के आंकड़ें जारी किए गए हैं। जिसके मुताबिक पीएम के तौर पर सबसे ज्यादा लोगों की पसंद नरेंद्र मोदी ही हैं। सी-वोटर के सर्वे में पीएम पसंद को लेकर देशभर से 5,839 लोगों की राय ली गयी। सर्वे के मुताबिक 49 प्रतिशत लोगों ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पीएम के तौर पर नरेंद्र मोदी को अपनी पसंद बताया। इसके अलावा दूसरे नंबर पर पीएम पसंद कांग्रेस नेता राहुल गांधी हैं, जिन्हें 18 प्रतिशत वोट मिले।  

जबकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को 6 प्रतिशत, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 5 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को 2 प्रतिशत, बिहार के सीएम नीतीश कुमार को 1 प्रतिशत और अन्य को 19 प्रतिशत लोग पीएम पसंद के तौर पर देखते हैं। 

Add Comment

Most Popular