नई दिल्ली। पाकिस्तान की अभिनेत्री सहर शिनवारी अपने देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद गृहयुद्ध जैसे हालातों के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) को जिम्मेदार ठहरा रहीं। यहीं उन्होंने दिल्ली पुलिस से प्रधानमंत्री मोदी और रॉ के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग भी कर दी। यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तानी अभिनेत्री अपनी हरकतों को लेकर विवादों में हो।
सहर शिनवारी, पाकिस्तान की वही अभिनेत्री हैं, जिन्होंने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत की हार के बदले एक अजीबो-गरीब ऑफर दिया था। सहर ने ट्वीट करके कहा था कि 'अगर जिम्बाब्वे की टीम, भारत को हरा देती है तो वो जिम्बाब्वे के लड़के से शादी करेंगी।' क्योंकि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में उस समय पाकिस्तान के आगे का सफर जिम्बाब्वे की जीत और भारत की हार पर निर्भर कर रहा था। इस ट्वीट के बाद सहर को खूब ट्रोल किया गया।
इस क्रिकेटर की मां बनने की जताई थी ख़्वाहिश
वहीं, जेम्स नीशम की ओर से अगस्त 2019 में किए गए एक ट्वीट पर सहर शिनवारी ने दो साल बाद 2021 में अचानक रिप्लाई करते हुए उनके बच्चे की मां बनने की ख़्वाहिश जताई थी। उन्होंने ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'जिम्मी क्या आप भविष्य में मेरे बच्चे के पिता बनना चाहेंगे। जिम्मी आई लव यू।' जिस पर जेम्स नीशम ने मज़ाकिया अंदाज में जवाब देते हुए लिखा कि उन्हें लगता है कि इसमें इमोजी की जरूरत नहीं थी।'
दरअसल, आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में न्यूजीलैंड की हार के बाद जेम्स नीशम ने अगस्त 2019 में एक ट्वीट करते किया था। जिसमें उन्होंने लिखा, 'उन्हें ऐसा लगता है कि उन्हें अनंत विनाश का डर बहुत कम हो गया है क्योंकि उन्होंने लॉस एंजिल्स एयरपोर्ट के रास्ते कुछ वक्त से ट्रैवल किया हैं।
पीएम मोदी और RAW के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग
पाकिस्तान के पूर्व इमरान खान को मंगलवार (9 मई) को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेशी से पहले गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद पाकिस्तान में गृहयुद्ध जैसे हालात बन गए हैं। जिसके लिए पाकिस्तानी अभिनेत्री सहर शिनवारी ट्वीट करके भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और RAW को जिम्मेदार ठहरा रहीं है। इस मामले में दिल्ली पुलिस का ऑनलाइन लिंक मांग रहीं हैं ताकि वह शिकायत दर्ज करवा सकें। इसके जवाब में दिल्ली पुलिस ने ट्वीट करके कहा कि पाकिस्तान उनका अधिकार क्षेत्र नहीं है। साथ ही पूछा कि जब उनके देश (पाकिस्तान) में इंटरनेट बंद है तो वह ट्वीट कैसे कर रही हैं।
Add Comment