Breaking News :

IPL 2023 Playoffs: जानें Playoffs का पूरा समीकरण, ये टीम खेलेंगी फाइनल!

 

IPL 2023 Playoffs: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 16वां सीजन चल रहा है इसमें कुल 10 टीमों ने भाग लिया  ये टीमें हैं- दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, पंजाब किंग्स, सनराइज़र्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स।16वें सीज़न का लीग स्टेज अब खत्म हो चुका है और प्लेऑफ में पहुंची टीमों के मुकाबले 23 मई से खेले जाएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है।

 

आईपीएल 2023 का लीग स्टेज खत्म होने के बाद गुजरात टाइटंस पहले स्थान पर रही, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे नंबर पर,इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स तीसरे और मुंबई इंडियंस चौथे नंबर पर रही। ऐसे में गुजरात और चेन्नई के बीच पहला क्वालीफायर और लखनऊ और मुंबई के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला 23 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम यानी चेन्नई के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा। जो इस मुकाबले को जीतेगा, वो फाइनल में पहुंच जाएगा, वहीं हारने वाली टीम को फाइनल में जाने का एक और मौका मिलेगा। 

 

इसके बाद 24 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी। वहीं विजेता टीम पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम के साथ दूसरा क्वालीफायर मैच खेलेगी।इसके बाद 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला क्वालीफायर हारने वाली टीम और एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेलेंगी।वहीं 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले क्वालीफायर की विजेता टीम और दूसरे क्वालीफायर की विजेता टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

Add Comment

Most Popular