होली आती है, तो अपने साथ ढेर सारा उत्साह और खुशियाँ लेकर आती है, जैसा की हम सब जानते हैं कि गाने हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा होते हैं तो इन खुशियों को डबल करने के लिए आ गया है भोजपुरी के हिट मशीन और सुपर स्टार सिंगर और एक्टर खेसारीलाल यादव का नया गाना 'गाल' में गुलाल, रिलीज हो गया जिसे आज ARG Film के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गाने को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है, गाने पर आ रहे कमेंट्स से प्रतीत होता है कि खेसारीलाल यादव के फैंस अभी से ही होली के रंग में सराबोर होने लगे हैं।
खेसारीलाल यादव ने होली स्पेशल सॉन्ग 'गाल में गुलाल' को नेहा राज के साथ मिलकर गाया है। जबकि इस गाने के म्यूजिक वीडियो में नीलू शंकर सिंह, खेसारीलाल यादव के साथ होली खेलती दिखाई दे रही हैं। गाने का थीम एक शैतान देवर और भाभी के बीच होली के दिनों में हंसी ठिठोली है। ऐसे प्रसंग अक्सर भोजपुरी के लोकगीतों में देखने को मिलते हैं और होली गीतों में भी इसकी झलक बखूबी मिलती है। उसे हमने अपने इस गाने में नए अंदाज से पिरोया है और अब यह गाना आप सबों के सामने है। ये कहना है खेसारीलाल यादव का। उन्होंने कहा कि यह गाना सभी ऑडियन्स के लिए होली का तोहफा है। इसे खूब प्यार और आशीर्वाद दीजिए।
Add Comment