भोजपुरी सिनेमा के हिट अभिनेता खेसारी लाल यादव की फिल्म 'फरिश्ता' 9 मार्च को बड़े पर्द पर रिलीज होगी। फिल्म को लेकर खेसारी लाल ने कहा, फिल्म 'फरिश्ता' मेरे लिए नया अनुभव था, चैलेंजिंग भी था, क्योंकि सब कुछ समझते हुए भी नासमझ की ऐक्टिंग करना आसान नहीं होता है। मुझे इस फिल्म में यही किरदार निभाना था, जो मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। पर जब आपको अच्छे लोगों की प्रेरणा मिलती है, तो आप कुछ भी कर सकते हैं, वो मैंने किया। 45 डिग्री की गर्मी में पागल के कॉस्टयूम में 24 घंटा रहना आसान नहीं है।
खेसारी ने कहा, ट्रेलर को जिस तरह से लोगों को रेस्पॉन्स मिला, उससे हम सभी उत्साहित हैं। हमने कोशिश की है एक अच्छा सिनेमा देने की, बाकी जनता का प्यार है। उल्लेखनीय है कि फिल्म 'फरिश्ता' की प्रस्तुति वेब म्यूजिक और निर्माण गंगोत्री स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड ने किया है। फिल्म के निर्माता एसएस रेड्डी और निर्देशक लाल बाबू पंडित हैं।
फिल्म 'फरिश्ता' की कहानी अरविंद तिवारी ने लिखी है और संगीत कृष्णा बेदर्दी ने दिया है। लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी और अरविंद तिवारी का है। फिल्म में खेसारी लाल यादव और मेघा श्री के साथ साथ पूजा गांगुली, अमित शुक्ला, श्रद्धा नवल, प्रकाश जैश, सोनू पांडेय, रिंकू भारती और खुशबू यादव मुख्य भूमिका में हैं। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं।
Add Comment