वाराणसी। 32 साल पुराने बहुचर्चित अवधेश राय हत्याकांड में वाराणसी के विशेष एमपी-एलएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसके अलावा एक लाख 20 हजार रुपये के जुर्माना भी लगाया गया। जुर्माना न देने पर मुख्तार को छह महीने अतिरिक्त जेल में गुजारने पड़ेंगे। कोर्ट के इस फैसले पर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने खुशी जाहिर करते हुए सपा पर निशाना साधा है।
कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने ट्वीट में लिखा, ' वह कुख्यात अपराधी मुख़्तार अंसारी को सजा का स्वागत करते हैं , यह फैसला भाजपा सरकार में ठोस पैरवी का नतीजा है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार जिन्हें संरक्षण देती थी, बिरयानी खिलाती थी, अब उन्हें क़ानून की ताक़त से सजा मिल रही है।
कुख्यात अपराधी मुख़्तार अंसारी को सजा का स्वागत करता हूँ,सजा भाजपा सरकार में ठोस पैरवी का नतीजा है,
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) June 5, 2023
सपा सरकार जिन्हें संरक्षण देती थी, बिरयानी खिलाती थी,अब उन्हें क़ानून की ताक़त से सजा मिल रही है!
डिप्टी सीएम ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि यूपी को अपराध के लिए नहीं, वर्तमान में सबका साथ, सबका विकास के लिए, बिना भेदभाव ग़रीबों के कल्याण के लिए, सुशासन और चुस्त दुरुस्त क़ानून व्यवस्था के लिए, अपराध करने वालों के विरूद्ध कठोर क़ानूनी कार्रवाई के लिए जाना और पहचाना जा रहा है। बदल रहा है उत्तर प्रदेश।'
यूपी को अपराध के लिए नहीं, वर्तमान में
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) June 5, 2023
सबका साथ,सबका विकास के लिए,
बिना भेदभाव ग़रीबों के कल्याण के लिए,
सुशासन और चुस्त दुरुस्त क़ानून व्यवस्था के लिए अपराध करने वालों के विरूद्ध कठोर क़ानूनी कार्रवाई के लिए जाना और पहचाना जा रहा है !
बदल रहा है उत्तर प्रदेश!
बता दें कि 3 अगस्त 1991 को कांग्रेस नेता अजय राय के भाई अवधेश राय की उनके लहुराबीर आवास के गेट पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में मुख्तार अंसारी व अन्य का नाम सामने आया था जिनके खिलाफ केस दर्ज किया गया। वहीं, करीब 32 साल बाद वाराणसी की एमपी-एलएलए कोर्ट ने इस हत्याकांड पर फैसला सुनाया है।
Add Comment