Breaking News :

कानपुर समाचार: एएनएम और उसके मासूम बेटे को प्रेमी ने उतारा मौत के घाट

 

कानपुर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बिल्हौर के बलरामनगर में एएनएम और उसके 11 साल के बेटे की महिला के प्रेमी ने रविवार सुबह गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वारदात को खुदकुशी दिखाने के लिए बच्चे का शव फंदे से लटका दिया।

पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने हत्या की बात कबूल की। इंस्पेक्टर बिल्हौर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बलरामनगर निवासी अशोक शुक्ला के मकान में किराये के कमरे में रहने वाली महिला और उसके बेटे के फांसी लगाने की सूचना मिली।

मौके पर पहुंचे तो कमरे का गेट खुला मिला। मूलरूप से बिधनू साढ़ के कुरथा निवासी सीमा दिवाकर (38) पत्नी राजकुमार का शव बेड पर पड़ा था। कक्षा चार में पढ़ने वाले बेटे आदित्य (12) का शव पंखे के कुंडे से गमछे के सहारे लटक रहा था।

सीमा कन्नौज, जलालाबाद स्थित सीएचसी में एएनएम के पद पर तैनात थी। पति से विवाद के बाद करीब चार वर्षों से इस मोहल्ले में किराये पर रह रही थी। पुलिस ने उसी मकान में रहने वाले अन्य तीन किरायेदारों से पूछताछ की तो पता चला सुबह मोहल्ले में ही रहने वाला नारेंद्र यादव उनके कमरे से निकला था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी महिला से दोस्ती थी। वह शादी करने का दवाब बना रही थी। इसलिए रविवार तड़के उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।  
 

Add Comment

Most Popular