कन्नौज में इत्र कारखाने के बॉयलर फटने से झुलसे पूर्व चेयरमैन के बेटे की दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। इस हादसे में झुलसे अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3 का उपचार अभी जारी है।
बता दें, शहर के हाजीगंज मोहल्ला निवासी सदर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन हाजी रईस अहमद ने 22 जनवरी को नगरकोट मंदिर के पास इत्र कारखाने का संचालन शुरू कराया था। 25 जनवरी की रात बेटा अब्दुल रहमान कारखाने में बॉयलर पर इत्र बना रहा था। उसके साथ कर्मचारी इस्माइल, वसीम अहमद, रफीक, बुरहान और चुरैया सढिय़ापुर बांगर निवासी सुनील लकड़ी और कोयला जलाकर बॉयलर चला रहे थे। रात एक बजे अचानक बॉयलर फट गया। इसकी चपेट में आने से सभी झुलस गये।। कर्मचारी इस्माइल की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि सुनील ने इलाज के कुछ दिनों बाद दम तोड़ दिया था।
बुधवार को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती पूर्व चेयरमैन हाजी रईस अहमद के बेटे अब्दुल रहमान की भी मौत हो गयी। इस मामले में पुलिस ने पूर्व चेयरमैन और उनके बेटे नसीम अहमद के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज की थी। नसीम को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था।
Add Comment