Breaking News :

IPL2023: गिल के शतक से GT हुई सफल,जानें IPL का सारा समीकरण

 

IPL2023: आईपीएल का 16वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव है जहाँ चेन्नई सुपर किंग फाइनल में पहले से ही पहुंच चुकी है वहीँ कल रात मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराकर गुजरात टाइटन्स ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। 

 

IPL2023 की शुरुआत 31 मार्च 2023 से हुई। इंडियन प्रीमियर लीग का यह 16वां सीज़न चल रहा है। आईपीएल 2023 में 10 टीमें ने खेला ये टीमें हैं- दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, पंजाब किंग्स, सनराइज़र्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स। यह सीजन बहुत खास रहा है क्योंक कई सारे प्लेयर्स इस बार उभर कर आए हैं चाहे वह KKK के रिंकू सिंह हों या GT के शुभमन गिल इन दोनों ने इस सीजन में कमाल की बल्लेबाजी की है। रिंकू को बेस्ट फिनिशर माना जाने लगा और गिल ने कई नए रिकार्ड्स अपने नाम कर लिए हैं।  

आईए जाने हैं क्या होती है ये कैप और किसके पास है। 

IPL में हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़िओं को कैप में डिवाइड करती है। IPL में दो प्रकार की कैप होती हैं ऑरेंज कैप और पर्पल कैप। ऑरेंज कैप का दावेदार सर्वाधिक रन बनाने वाला खिलाडी होता है और पर्पल कैप का दावेदार सर्वाधिक विकेट लेने वाला खिलाडी होता है।

ORANGE CAP 

PURPAL CAP 

POINT TABLE 

 

जानें किसे मिलेगी कितनी रकम 

आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये दिए जाते हैं। जबकि उपविजेता को 13 करोड़ रुपये मिलते हैं. तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 7 करोड़ जबकि चौथे नंबर वाली टीम को 6.5 करोड़ रुपये दिेए जाते हैं। बात करें कैप धारकों कि,ऑरेंज कैप जीतने वाले प्लेयर को 15 लाख रुपये और ट्रॉफी दी जाती है,पूरे सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप के तौर पर 15 लाख रुपये और ट्रॉफी दी जाती है.

क्या रही BCCI की पहल 

इस सीजन में प्लेऑफ मैच के दौरान जो डॉट बॉल फेंकी जा रही थी,उसकी जगह स्क्रीन पर डॉट बाल का इमोजी न दिख कर पेड़ का इमोजी देखने को मिला, जिसके बारे में कमेंट्री कर रहे हर्षा भोगले और साइमन डूल ने बताया कि ये पेड़ की इमोजी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से नई पर्यावरणीय पहल का प्रतीक है। बोर्ड ने हर डॉट बॉल के बदले 500 पेड़ लगाने का फैसला लिया है।   

फाइनल क्यों है खास 

इस बार का फाइनल मुकाबला बेहद खास होने वाला है क्यों की मुकाबले में एक तरफ 4 बार IPL जीती दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग है तो वहीँ दूसरी तरफ पिछली साल की IPL विजेता हार्दिक पाण्डिया की GT है। बता दें कि यह मुकबला 28 मई 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा।

 

 

 

  

 

Add Comment

Most Popular