IPL 2023: आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। यह मुकाबला सोमवार अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। जिसमें चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 214 रन बनाए। इसके बाद दूसरी इनिंग की शुरूआती 3 गेंदों के बाद ही बारिश होने लगी और बारिश के कराण डकवर्थ लुईस नियम से चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 214 रन बनाए। इसके बाद बारिश ने खलल डाला और ढाई घंटे का खेल खराब किया। 12.10 पर मैच दोबारा शुरू हुआ। डकवर्थ लुईस नियम के तहत चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला। आखिरी ओवर में सीएसके को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे। पहली चार गेंदों पर तीन रन आए। इसके बाद आखिरी दो गेंदों पर CSK को 10 रन चाहिए थे। स्ट्राइक पर रवींद्र जडेजा थे। मोहित शर्मा की पांचवीं गेंद पर जडेजा ने छक्का लगाया। आखिरी गेंद जडेजा ने शानदार चौका लगाकर चेन्नई को जीत दिलाई।
वहीँ बात करें पिछले सीजन की तो चेन्नई का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। कुल 14 लीग मुकाबलों में चेन्नई की टीम सिर्फ चार मैच जीत पाई थी और आठ अंक के साथ अंक तालिका में नौवें स्थान पर रही थी। और इस सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की टीम CSK बेहतरीन वापसी करते हुए न सिर्फ सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया बल्कि फाइनल जीत कर ट्रॉफी अपने नाम करते हुए, पांच बार विजेता रही मुंबई की बराबरी भी कर ली है।
क्या बोले धोनी ने सन्यास के बारे में
मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि जिस तरह फैंस ने प्यार दिखाया है, ऐसे में वह अगला सीजन खेलकर उन्हें गिफ्ट देना चाहते हैं। धोनी ने होस्ट से कहा- आप मेरे संन्यास को लेकर जवाब खोज रहे हैं? परिस्थिति के मुताबिक देखें तो यह मेरे संन्यास की घोषणा करने का सबसे अच्छा समय है। लेकिन इस साल मैं जहां भी रहा हूं, मेरे लिए फैंस ने जितना प्यार और स्नेह दिखाया है उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद कहना आसान होगा। हालांकि, मेरे लिए सबसे मुश्किल बात यह होगी कि अगले नौ महीनों तक कड़ी मेहनत करूं और फिर वापस आकर आईपीएल का कम से कम एक और सीजन खेलूं।
धोनी ने कहा, हर ट्रॉफी खास होती है, लेकिन आईपीएल की खास बात यह है कि हर क्रंच गेम के लिए आपको तैयार रहने की जरूरत है। यह हमने किया है। आज कुछ खामियां थीं, गेंदबाजी विभाग ने काम नहीं किया, लेकिन यह बल्लेबाजी विभाग था जिसने आज उन पर से दबाव हटा लिया। मैं भी गुस्सा हो जाता हूं। यह मानवीय है, लेकिन मैं उनकी स्थिति में खुद को रखने की कोशिश करता हूं। हर व्यक्ति दबाव से अलग तरीके से निपटता है। अजिंक्य और कुछ अन्य खिलाड़ी अनुभवी हैं, इसलिए आप उनके बारे में ज्यादा नहीं सोचते।
रायुडू का आखिरी मैच
रायुडू ने फाइनल से पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी कि आईपीएल फाइनल उनका आखिरी मैच होगा। सीएसके की जीत के बाद रायुडू काफी भावुक नजर आए और रोने लगे। अपने करियर का शानदार अंत होते देख वह अपने इमोशन कंट्रोल नहीं कर सके। रायुडू ने गुजरात के खिलाफ दबाव में आठ गेंदों में एक चौका और दो छक्के की मदद से 19 रन की पारी खेली। उन्होंने मोहित शर्मा की गेंद पर ये तीनों बाउंड्री हासिल किए और चेन्नई को दबाव से निकाला। मैच के बाद रायुडू ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी ने उनकी बल्लेबाजी की तारीफ की।
क्या बोले हार्दिक
मैच प्रेजेंटेशन शो में हार्दिक ने कहा- मैं धोनी के लिए बहुत खुश हूं। नियति ने शायद यही लिखा था। अगर मुझे हारना होता, तो मैं उनसे हारना पसंद करता। धोनी से बेहतर विकल्प कोई और नहीं हो सकता था। अच्छे लोगों के साथ अच्छी चीजें होती हैं और माही उन सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं जिन्हें मैं जानता हूं। ऊपर वाला मेहरबान रहा है और वह मुझ पर भी मेहरबान रहा है, लेकिन यह धोनी का दिन था।
बात कैप की
आईपीएल 2023 सीजन में गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाए, इस तरह ऑरेंज कैप शुभमन गिल के नाम रही। शुभमन गिल ने 17 मैचों में कुल 890 रन बनाए। वहीं, गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अंक तालिका में सबसे ज्यादा पॉइंट्स ला कर पर्पल कैप अपने नाम कर ली है।
Add Comment