Breaking News :

IPL Qualifier 2 : लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची गुजरात टाइटन्स, MI को 62 रनों से हराया

 

अहमदाबाद। आईपीएल-2023 का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला शुक्रवार को गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराकर फ़ाइनल में जगह बना ली है। अब गुजरात टाइटन्स का ख़िताबी मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से रविवार को होगा। 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी किया। गुजरात टाइटन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 233 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें शुभमन गिल 129 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी शामिल रही। इसके अलावा साई सुदर्शन ने 43 और हार्दिक पाण्ड्या ने 28 रनों की पारी खेली। मुंबई इंडियंस की ओर से आकाश मधवाल और पीयूष चावला ने एक-एक विकेट लिया। 

वहीं, दूसरी पारी में 234 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के 21 रनों के स्कोर पर दो विकेट खो दिये, जिसके बाद तिलक वर्मा और सूर्य कुमार यादव ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन टीम को एक के बाद एक झटके लगते रहे और पूरी टीम 171 रनों के स्कोर पर ढेर हो गयी। मुंबई की ओर से सूर्य कुमार यादव ने सर्वाधिक 61 रनों की पारी खेली। गुजरात टाइटन्स की तरफ से मोहित शर्मा ने सर्वाधिक 5 विकेट झटके। 
 

Add Comment

Most Popular