IPL 2023 MI: आई पी एल का यह सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर है, महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग फाइनल में पहुंच चुकी है। वहीँ आज मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्सके बीच एलिमिनेटर मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में जो टीम हारेगी वह फाइनल से बाहर हो जाएगी और जो टीम जीतेगी वह गुजरात टाइटंस से मैच खलेगी। इस मैच से पहले रोहित शर्मा ने अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर जियो सिनेमा को इंटरव्यू दिया जिसमे उन्होंने टीम केबारे में काफी कुछ कहा।
कप्तान रोहित शर्मा ने युवा खिलाडी तिलक और नेहाल की करी जमकर तारीफ
उन्होंने कहा कि ‘तिलक वर्मा और नेहाल वढेरा की कहानी भी बुमराह, हार्दिक, क्रुणाल जैसी ही होगी। 2 साल बाद लोग कहेंगे कि ये सुपरस्टार टीम है। ये दो लोग भविष्य में मुंबई और भारत के लिए एक बड़ी भूमिका निभाते नजर आएंगे।’
कैसा रहा तिलक और नेहाल का इस सीजन प्रदर्शन
तिलक वर्मा और नेहाल वढेरा ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है। तिलक ने जहां 9 मैचों में 274 रन बनाए तो वहीं नेहाल को 10 मैच खेलने का मौका मिला। इस दौरान 3 मैचों में बैटिंग नहीं आई। बाकी 7 पारियों में इस खिलाड़ी ने 193 रन बनाए हैं। जब मुंबई के शुरुआती विकेट गिरे, तब इन युवाओं ने जिम्मेदारी ली और रन बनाए हैं। यह देखते हुए लगता है कि ये दो खिलाडी आगे भी ऐसे हे अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे।
Add Comment