अहमदाबाद। आईपीएल 2023 का ख़िताबी मुकाबला रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद) में खेला जाना था, लेकिन बारिश के चलते मुक़ाबला शुरू न हो सका। अब यह मुकाबला रिजर्व डे पर यानी सोमवार को खेला जाएगा। ख़िताबी मुकाबला गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है।
बारिश के चलते टॉस भी न हो सका
नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद) में आईपीएल 2023 का ख़िताबी मुकाबले के लिए टॉस से आधा घंटा पहले बारिश हो गयी। जिसके बाद बारिश ने थमने का नाम लिया। मुकाबला शुरू करने के अंतिम समय 12.06 बजे था। लगातार 11 बजे तक होती रही बारिश और गीले मैदान के चलते अंपायर ने मैच को रिजर्व डे यानी सोमवार (29 मई) को कराने के निर्णय लिया। इस दौरान स्टेडियम में फैंस मुकाबले के शुरू होने का इंतज़ार करते रहे।
इतिहास रचने की तैयारी में गुजरात टाइटन्स
इस साल आईपीएल में 10 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें हार्दिक पाण्ड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स और एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके फ़ाइनल में पहुंची है। अगर फ़ाइनल में गुजरात टाइटन्स जीतती है तो वह आईपीएल पहली ऐसी टीम बन जाएगी जिसने अपने शुरुआती दो सीजन में आईपीएल का खिताब अपना नाम किया हो। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स अगर जीतती है तो वह पाँचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करेगी।
Add Comment