Breaking News :

एक बार फिर टमाटर पर छाई महंगाई, यहां 259 रुपये बिक रहे टमाटर

 

Tomato Price Hike: देश में महंगाई पहले से ही आसमान छू रही थी कि अब टमाटर भी पिछले कुछ दिनों से आम आदमी को रुला रही है। एक बार फिर  टमाटर की कीमतों में उछाल आया है। बता दें, बुधवार को मदर डेयरी ने अपने सफल खुदरा स्टोर्स पर 259 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से टमाटर की बिक्री की है। प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण आपूर्ति बाधित होने के कारण टमाटर की कीमतों पर एक महीने से अधिक समय से दबाव बना हुआ है।

दरअसल, टमाटर की महंगाई इस कदर बढ़ गई थी कि केंद्र सरकार को  हस्तक्षेप करना पड़ा, जिसके बाद 14 जुलाई से रियायती दर पर टमाटर की बिक्री शुरू होने से राष्ट्रीय राजधानी में इसकी खुदरा कीमतों में नरमी आई थी, लेकिन कम आपूर्ति के कारण भाव फिर चढ़ गए हैं। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार टमाटर की खुदरा कीमत बुधवार को 203 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए, जबकि मदर डेयरी के सफल रिटेल स्टोर्स पर कीमत 259 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। 

मदर डेयरी के प्रवक्ता से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, "मौसम की असामान्यता के कारण पिछले दो महीनों से देश भर में टमाटर की आपूर्ति प्रभावित हुई है। पिछले दो दिनों में टमाटर की आवक में भारी गिरावट आई है। जिसके बाद कम आपूर्ति के कारण थोक में कीमतें तेजी से बढ़ी हैं, जिसके कारण खुदरा कीमतों पर भी असर पड़ा है।"

बता दें, एशिया की सबसे बड़ी थोक फल और सब्जियों की मंडी आजादपुर मंडी में टमाटर का थोक भाव बुधवार को गुणवत्ता के आधार पर 170-220 रुपये प्रति किलो रहा। जिसके चलते आजादपुर मंडी में बुधवार को केवल 15 प्रतिशत टमाटर की आवक देखी गई क्योंकि केवल छह छोटे ट्रक जो कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के थे, वो ही यहां तक पहुंचे थे।

Add Comment

Most Popular