Breaking News :

अब पाकिस्तान में भी आतंकवादी नहीं सुरक्षित! भारत के मोस्ट वांटेड टेररिस्ट को गोलियों से भूना

 

नई दिल्ली। कंगाली के कगार पर खड़ा पाकिस्तान दुनिया के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों को पनाह देता रहा है। यह बात अब विश्व पटल पर किसी से छिपी नहीं है, लेकिन आतंकवादी बचने के लिए जिसे पाकिस्तान में पनाह लेते रहे हैं। अब उनके लिए पाकिस्तान सुरक्षित नहीं। दरअसल, भारत के मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकवादी परमजीत सिंह पंजवार उर्फ मलिक सरदार सिंह की शनिवार को हत्या कर दी गयी।

जानकारी के मुताबिक भारत से भागकर पाकिस्तान में शरण लेने वाले खालिस्तान कमांडो फोर्स (केसीएफ) के प्रमुख परमजीत सिंह पंजवार को पाकिस्तान के लाहौर के जौहर टाउन में दो अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलियों से भून दिया। और वहां से फरार हो गए। यह हमला तब हुआ जब जौहर कस्बे स्थित सनफ्लावर सोसाइटी में परमजीत सिंह पंजवार सुबह करीब 6 बजे अपने घर के पास टहल रहा था। इस हमले में उसकी सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षाकर्मी भी घायल हुआ है। 

बता दें कि भारत के पंजाब राज्य में ड्रग्स और हथियारों की तस्करी में परमजीत सिंह पंजवार का नाम शामिल रहा। पंजवार गांव में जन्मा परमजीत को 1986 में उसके चचेरे भाई लाभ सिंह ने खालिस्तानी कट्टरपंथी बनाकर खालिस्तान कमांडो फोर्स में शामिल करवाया था। वहीं, भारत में सुरक्षाबलों द्वारा लाभ सिंह के खात्मे के बाद 1990 के दशक में परमजीत ने भागकर पाकिस्तान में शरण ले ली थी। पंजवार पाकिस्तान से ही खालिस्तान कमांडो फोर्स की कमान संभाल रहा था। भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादियों की लिस्ट में परमजीत सिंह पंजवार का नाम भी शामिल है।

Add Comment

Most Popular