Breaking News :

भारत ने तीसरे टी-20 में न्यूज़ीलैण्ड को 168 रनों से हरा कर सीरीज पर किया 2-1 से कब्ज़ा

 

भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी महत्वपूर्ण मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 1 फ़रवरी को खेला गया था। जिसमे टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मैच को 168 रनों से अपने नाम कर लिया। इस शानदार जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा किया। भारतीय टीम में नए कप्तान के रूप में नियुक्त किये गये हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए। टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल ने 63 गेंद पर नाबाद 126 रनों की धमाकेदार पारी खेली और एक छोर आखिरी तक सम्भाले रखा। शुभमन गिल के अलावा राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी क्रमशः 44(22), 24(13) और 30(17) की छोटी मगर तेज़ पारी खेली और भारतीय टीम को 234 के स्कोर तक पहुँचाया। जवाब में 234 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 12.1 ओवर में महज 66 रनों पर ही सिमट गई।

 

भारतीय गेंदबाजों के आगे कीवी बल्लेबाज़ पस्त  

गेंदबाज़ी की बात करे तो भारत की तरफ से लगभग सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और न्यूज़ीलैण्ड के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने गेंदबाज़ी की शुरुआत की और उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 16 रन खर्च करते हुए 4 किवी बल्लेबाज़ को पवेलियन की राह दिखाई। और भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह 3 ओवर 16 रन 2 विकेट, उमरान मलिक 2.1 ओवर 9 रन 2 विकेट, शिवम् मावी 2 ओवर 12 रन 2 विकेट और कुलदीप यादव ने 1 ओवर में 12 रन दिया और इन्हें कोई विकेट नही मिला।

 

पहला मुकाबला गंवाने के बाद किया जबरदस्त वापसी

भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच  सीरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी को रांची में खेला गया था। जिसमें न्यूज़ीलैण्ड की टीम भारत को 21 रनों से हराते हुए जीत के साथ शुरुआत किया था। उसके बाद भारत ने शानदार वापसी करते हुए लगातार दो मैचों को जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत ने लगातार चौथी टी-20 सीरीज में जीत हासिल किया है। पिछले साल हार्दिक पंड्या ने आयरलैंड और न्यूजीलैंड को मात दिया था। वहीं, इस साल श्रीलंका के बाद फिर से न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में जीत हासिल हुई है।

Add Comment

Most Popular