IND vs AUS WTC Final Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 से 11 जून के बीच होना है। यह टेस्ट मैच लंदन के द ओवल मैदान में भारतीय समयानुसार आज दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा। आपको याद दिला दें कि WTC फाइनल के पहले सीजन में भारत का फाइनल मुकाबला में न्यूजीलैंड से हुआ था जिसमें भर को हार का सामना करना पड़ा था। उस समय भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली थे। ऐसे में इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को फाइनल मैच खेलना है। सभी उमीदें लगा रहे हैं कि इस बार पुरानी गलतियों को न दोहरा कर टीम इंडिया WTC का खिताब जीतने में सफल रहेगी।
अंक तालिका में कौन है शीर्ष
बात करें पॉइंट्स की तो डब्ल्यूटीसी लीग टेबल में ऑस्ट्रेलियाई टीम 152 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर है। वहीं भारतीय टीम 127 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंची है। वहीं भारतीय टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। पिछले सीजन वह न्यूजीलैंड से हार चुकी है।
WTC फाइनल लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा तो वहीं भारत में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar ऐप पर होगा।
दोनों टीमों के टेस्ट रिकार्ड्स
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट में अबतक कुल 106 टेस्ट मैच हुए हैं जिसमें भारत को 32 मैच में जीत और ऑस्ट्रेलिया को 44 मैच में जीत मिली है, 29 टेस्ट मैच ड्रा हुए हैं और 1 टेस्ट मैच टाई रहे थे।
भारतीय टीम के खिलाड़ी
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (wk) .
Add Comment