Breaking News :

UP Nikay Chunav: रोड नहीं तो वोट नहीं, रास्ता दो वोट लो, लोगों ने किया चुनाव बहिष्कार

 

UP Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश सरकार 'सबका साथ सबका विकास' करने की बात करती हुई नजर आ रही है। गांव हो या शहर या हो कस्बा हर गांव शहर कस्बों में विकास की गंगा बहाने वाली सरकार के कार्यकाल में आज भी लोग रास्ते के अभाव में हैं। यहां रास्ता ना होने के कारण बरसात के दिनों में लोग कीचड़ युक्त दलदल से निकलने के लिए मजबूर हो जाते हैं। रास्ते के अभाव में यहां के रहने वाले आज भी नरकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। पिछले दिनों पानी से गुजर कर निकलते समय दो बच्चों की मौत भी हो चुकी है।

रास्ते की मांग को लेकर जनपद मैनपुरी के नगर पंचायत बेवर के रामनगर वार्ड संख्या 8 के मोहल्ला वासियों ने चेयरमैन के अलावा जिलाधिकारी से कई बार मांग की लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई है। जिसके चलते आज इस मोहल्ला वासियों ने मतदान बहिष्कार का निर्णय लिया है। जिसकी हकीकत का जायजा लेने के लिये मीडिया की टीम मोहल्ले में पहुंची तो हकीकत निकलकर सामने आई, जहां मतदाताओं ने वर्तमान चेयरमैन पर कई गंभीर आरोप लगाए। हम आपको दिखा रहे हैं इस खबर के माध्यम से आखिर क्या है हकीकत।

यहां के लोगों ने बताया कि सड़कें न होने से हम लोगों को काफी समस्या होती है। बारिश के समय सब जगह पानी भर जाता है जिससे आने जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पढ़ने वालों बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कतें होती हैं। कुछ दिनों पहले पानी से निकलते समय दो बच्चों की मौत भी हो चुकी है। इसलिए जब तक हम लोगों के यहां सड़कें नहीं बनेंगी, हम वोट नहीं देंगे। 

 

Add Comment

Most Popular