पटना में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मंगलवार की रात एक 73 साल की महिला का गैंगरेप कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने बुजुर्ग से गैंगरेप कर अंग-अंग को क्षत-विक्षत कर दिया। जननांग में दरिंदों ने न केवल पाइप डाला था, बल्कि शरीर को भारी नुकसान पहुंचाया।
आपको बता दें, घटना फुलवारी शरीफ इलाके की है जहां सन्नाटा पसरा है। इस वीभत्स कांड की पूरी कहानी हर एक की जुबान पर है। जिन्होंने लाश देखी, वह बोलते-बताते कभी गुस्सा जाते हैं तो कभी रुआंसे हो जाते हैं। लाश की हालत देखने वाले लोग गैंगरेप के वहशीपन की गवाही दे रहे हैं, लेकिन पुलिस अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
फुलवारीशरीफ इलाके में लोगों ने कहा कि घटना न किसी ने देखी और न इसका अंदाजा है क्योंकि महिला की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी। लोगों का कहना है कि 73 साल की महिला अपने घर के आगे बथान में सो रही थीं। तभी कुछ लोग उन्हें जबरन उठाकर घर से 100 मीटर की दूरी पर एक आम के पेड़ के नीचे ले गए। आशंका है कि यहीं दुष्कर्म किया होगा, क्योंकि महिला के तन पर न कपड़े मिले और न शरीर का कोई अंग सुरक्षित मिला। गला, सीना, कमर...हर जगह तेज हथियार का वार दिखा। सीने पर पत्थरों से भी कई बार भारी चोट के निशान थे। परिवार के लोग महिला की पहचान छिपाने से ज्यादा इस वीभत्स मौत के खिलाफ सरकार की सख्त कार्रवाई मांग रहे हैं।
वहीं महिला के परिजन पहचान नहीं छिपाना चाहते। उनका कहना है कि वह लड़ेंगे, क्योंकि इस तरह तो किसी के साथ कुछ भी हो सकता है! महिला के बेटे ने आशंका जताई कि नशेड़ियों ने यह सब किया होगा। उसकी बातें सुनने के बाद गांव वाले 100 प्रतिशत पक्का होकर बताने लगे- “यहां शराब और स्मैक के नशेड़ियों और कारोबारियों का जमावड़ा रहता है। नशेड़ी बहू-बेटियों पर गलत नजर डालते रहते हैं, लेकिन एक बुजुर्ग के साथ...!” यह बताते हुए महिलाएं आक्रोशित हो गईं। कहने लगीं- "पुलिस कुछ नहीं कर रही है। इतना कुछ देखने के बाद भी किस बात का इंतजार है?” फुलवारीशरीफ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विक्रम सिहाग ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले का खुलासा हो पाएगा।
Add Comment