अभिनेता ऋतिक रोशन मुंबई में अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के शो रॉकेट बॉयज सीजन 2 की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। इस शो में ऋतिक और सबा हाथ में हाथ डाले पहुंचे थे। जिससे इस इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। इन्हें देखने के बाद लोग सबा को ट्रोल करने में लगे हैं। यूजर्स सबा को सस्ती कंगना तक कह रहे हैं।
आपको बता दें ऋतिक और सबा पिछले कई महीनों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को कई बार एक-दूसरे के साथ देखा जा चुका है। ऋतिक सबा को खूब सपोर्ट भी करते हैं, जिसे लेकर वे फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। सबा के आने वाले वेब शो रॉकेट बॉय सीजन 2 की स्क्रीनिंग में भी ऋतिक सबा का साथ देने वहाँ पहुंचे।
इस इवेंट में ऋतिक के साथ सबा को देखकर यूजर्स तरह तरह के आपत्तिजनक बेहूदे कमेंट करने में लगे हैं। यूजर्स सबा को ट्रोल करने में पीछे भी नहीं हट रहे। उनके लुक पर भद्दी भद्दी बातें करने में लगे हैं। एक यूजर ने लिखा यह तो कंगना की कॉपी है, वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा इससे कंगना की वाइब्स आ रही हैं तो वहीं एक यूजर ने तो सबा को सस्ती कंगना तक कह डाला।
बताया जाता है कि ऋतिक और सबा ने पिछले साल एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था। इसके बाद सबा ऋतिक के परिवार के साथ भी शामिल हुईं थीं। दोनों के रिश्ते को लेकर चल रही अफवाहों पर विराम तब लगा जब करण जौहर की जन्मदिन पार्टी में दोनों हाथ में हाथ डालकर पहुंचे।
Add Comment