Hotstar + Disney: भारतीय ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म Disney+ Hotstar, के बारे शायद ही कोई होगा जो न जानता होगा। यह पूरी तरह OTT मीडिया सर्विस पर आधारित है। हाल ही में Disney+ Hotstar ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी दी है।
कंपनी ने ऐलान करते हुए बताया कि एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग बिल्कुल फ्री की जाएगी। इस घोषणा के बाद क्रिकेट लवर्स को अगल से सब्सक्रिप्शन के लिए पैसे खर्च करने की कोई जरुरत नहीं है। यदि आप लैपटॉप या पी सी में मैच देखना चाहते हैं तो इसके लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा यानी फ्री लाइव स्ट्रीमिंग बस मोबाइल यूजर के लिए ही होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक 2023 वर्ल्ड कप में तीन नॉकआउट मैचों में कुल 48 मैच खेले जाएंगे। वहीं आईसीसी पुरुष वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023)पांच अक्टूबर से शुरू हो सकता है और फाइनल 19 नवंबर को खेला जा सकता है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में कुल 10 टीमें होंगी। इसमें भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीमें रैंकिंग के हिसाब से विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।
वहीं आईपीएल 2023 की बात करें तो इस मैच को जिओ सिनेमा ने फ्री में दिखाया था। जिसके बाद व्यूअरशिप ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। IPL के फाइनल मैच को एक साथ लगभग 3.2 करोड़ लोगों ने देखा था, जो दुनिया में लाइव स्ट्रीमिंग इवेंट की सबसे ज्यादा व्यूअरशिप का रिकॉर्ड है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा।
Add Comment