कभी अपनी अकड़ मे योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी करने वाले सलमान खुर्शीद को मुंह की खानी पड़ी। जानकारी के लिए आपको बता दें काँग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। इसके विरोध मे पूर्व विदेश मंत्री के खिलाफ हाई कोर्ट मे याचिका दाखिल की गई थी। इस पर उन्होंने अब सीएम योगी से माफी मांगते हुए कहा उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था और उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गए कुछ सवालों का जवाब देते हुए केवल हल्के-फुल्के अंदाज में वह बयान दिया था।इसके बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के खिलाफ कार्यवाही को रद्द कर दिया है।
आखिर क्या था पूरा मामला-
बात 2019 लोकसभा चुनाव की है, जब सभी पार्टियां जोरों से चुनाव प्रचार मे लगी हुई थी,इस बीच पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने मीडिया से बातचीत के दौरान योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘’रिश्ते में हम उनके बाप लगते हैं।’’
यह टिप्पणी उन्होंने योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर की जिसमे उन्होंने कहा था कि सलमान खुर्शीद बाटला हाउस के आतंकियों से सहानुभूति रखते हैं।
खुर्शीद के वकील ने अदालत में कहा कि बयान हल्की शैली में दिया गया था जो कि मुख्यमंत्री का अपमान करने के इरादे से नहीं बल्कि फिल्म ‘शहंशाह’ का एक फेमस डायलॉग है।”अफसोस जताने पर फर्रूखाबाद अदालत में चल रहे, आपराधिक केस को रद्द कर दिया है। ये आदेश जस्टिस डीके सिंह ने सलमान खुर्शीद की याचिका को मंजूर करते हुए दिया है।
Add Comment