गाजियाबाद के गोकशी का मामला सामने आया है। यहां आरोपियों ने पांच गोवंश को काटकर उनके अवशेष के जंगल में फेंक दिया। खेत के मालिक जब खेत पहुंचे तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद हिंदू युवा वाहिनी समेत कई संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए।
घटना पर हिंदू युवा वाहिनी ने आक्रोश जताया है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है। घटनास्थल पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।
बता दें, मसूरी क्षेत्र के गांव सिकरोड़ा में पांच गोवंश को काटकर उनके अवशेषों को जंगल में फेंक दिया। घटना की जानकारी तब हुई, जब खेत का मालिक खेत पर पहुंचा। मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। हिंदू युवा वाहिनी समेत कई संगठनों के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। क्षेत्र में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
एसीपी मसूरी निमिष पाटिल ने बताया कि मौके पर चिकित्सक को बुलवाकर पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Add Comment