अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है। कुछ ऐसा ही कर रहे हैं यूपी के भदोही जिले के एक छोटे से कस्बे के रहने वाले क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल। एक समय ऐसा भी था कि यशस्वी को अपना खर्च निकालने के लिए मुंबई में गोलगप्पे तक बेचने पड़े थे और आज यशस्वी जायसवाल क्रिकेट के मैदान में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं। रविवार को आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मात्र 62 गेंदों पर 124 रन बनाकर यशस्वी ने साबित कर दिया कि वह किसी से कम नहीं हैं। भदोही में यशस्वी की इस उपलब्धि से उनके माता-पिता बेहद खुश हैं।
क्रिकेटर यशस्वी भदोही जिले के सुरियावां नगर के रहने वाले हैं। उनके पिता एक पेण्ट हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं और माँ हाउस वाइफ हैं। यशस्वी को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था। उनकी जिद थी कि वह बड़े लेवल पर क्रिकेट खेलें लेकिन घर की हालत ठीक न होना आड़े आ रहा था। फिर भी उसके परिजनों ने किसी तरह यशस्वी को मुंबई भेजा l मुंबई में ऐसा समय भी आया कि यशस्वी को अपना खर्च निकालने के लिए मुंबई में गोलगप्पे तक बेचने पड़े थे।
यशस्वी की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता बहुत खुश हैं। यशस्वी की मां कंचन जायसवाल ने कहा कि मैच देखने के दौरान हम लोग तो खुशी से रोने लगे थे। जो हम चाहते थे हमारे बेटे ने वह करके दिखाया। उन्होंने कहा कि मैं यही चाहती हूं कि वह ऐसे ही मेहनत करते रहे और एक दिन वह और बड़े मुकाम पर पहुंचे। वहीं यशस्वी के पिता भूपेंद्र जायसवाल ने कहा कि हमारा यही सपना है कि बेटे का इंडिया टीम में सेलेक्शन हो और हमको पूरा भरोसा है कि एक दिन उसकी मेहनत जरूर रंग लाएगी।
रिपोर्ट- गिरीश पाण्डेय
भदोही यूपी
Add Comment