Gyanvapi case : ज्ञानवापी मामले में वाराणसी कोर्ट की ओर से सुनवाई हुई है। पहला मामला ज्ञानवापी के संपूर्ण परिसर के साइंटिफिक सर्वे में मुस्लिम पक्ष ने अपनी आपत्तियां दाखिल की हैं। कोर्ट से आपत्तियां स्वीकार करते हुए सुनवाई की अगली तारीख 7 जुलाई नियत की गई है।
वहीं दूसरा मामला कंसोलिडेशन से जुड़ा है। इसमें याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई को लेकर कोर्ट फैसला सुना सकता है। कोर्ट सभी केसों को एक साथ सुनने या उसका शेड्यूल तय करेगा। अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी आपत्ति दाखिल कर चुका है जिसमें आज शाम को 5:00 बजे तक फैसला आएगा।
इससे पहले 19 मई को अंजुमन इंतजामिया कमेटी को साइंटिफिक सर्वे को लेकर आपत्तियां दाखिल करनी थीं लेकिन सुप्रीम कोर्ट कार्बन डेटिंग वाले मामले की सुनवाई की वजह से मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति दर्ज नहीं कराई थी। वहीं सुप्रीम कोर्ट की ओर से हाईकोर्ट से कथित शिवलिंग के कार्बन डेटिंग पर रोक लगाने का आदेश पारित हुआ था।
Add Comment