Breaking News :

यूपी विधानसभा के बजट सत्र मे लगे “राज्यपाल Go Back” नारे

 

आज सोमवार यानि 20 फरवरी से यूपी विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। वहीं समाजवादी पार्टी ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। आपको बता दें बजट सत्र की शुरुआत से पहले सोमवार को समाजवादी पार्टी के विधायकों ने किसानों,कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों को लेकर विधान भवन परिसर में धरना-प्रदर्शन किया।

आपको बता दें सपा विधायकों ने पार्टी महासचिव शिवपाल सिंह यादव की अगुवाई में विधानसभा के प्रवेश द्वार के नजदीक धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान विधानसभा परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने सपा विधायकों को हटाने की कोशिश की। इस बीच उनकी मौके पर मौजूद कुछ मीडिया फोटोग्राफरों से धक्का-मुक्की भी हुई।

जब राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण शुरू हुआ , इस दौरान समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने तख्ती लेकर सदन में नारेबाजी की। साथ ही विपक्षी विधायकों ने "राज्यपाल गो बैक" के नारे लगाएं। 

जानकारी के लिए आपको बता दें, 3 दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर चर्चा होगी, उसके बाद 22 फरवरी को राज्य का बजट पेश किए जाने की संभावना है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करेंगे।

 

#WATCH | Uttar Pradesh: Opposition MLAs raise slogans of "Rajyapal Go Back" (Governor go back) and show placards in the Assembly as they oppose the Governor's Address at the commencement of the Budget session.

Earlier this morning, SP MLAs protest against the state government. pic.twitter.com/8xsdpf0ArW

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2023

 

 

 

Add Comment

Most Popular

Sign up for the Newsletter

Join our newsletter and get updates in your inbox. We won’t spam you and we respect your privacy.