गोरखपुर में भगवानपुर के शक्ति मैरेज हाल के पास मिट्टी से लदी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी गई है। नोडल अधिकारी द्वारा बनाए गए नायब तहसीलदार कैंपियरगंज विजय कुमार यादव के नेतृत्व में मिट्टी से लदी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी गई है। एक आरोपी मौका देखकर फरार हो गया और एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़ी गई गाड़ियों को थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाही की जा रही है।
वहीं मीडिया से रूबरू होते हुए नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार विजय कुमार यादव ने बताया कि उपजिलाधिकारी कैम्पियरगंज द्वारा मुझे नोडल अधिकारी बनाया गया है। मुझे रात्रि में सूचना मिली कि अकटहवा के पास अवैध खनन हो रही है। जिसकी जांच करने पहुंचा और उनसे कागज मांगे तो उन्होंने कोई कोई कागज नहीं दिखाया। उसके बाद मौके से दो ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी गई हैं। एक आरोपी मौका देखकर भागने में कामयाब हो गया तो वहीं पकड़ी गई गाड़ियां पीपीगंज थाने को सुपुर्द कर दी गयी हैं। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट- सचिन यादव, गोरखपुर
Add Comment