Gorakhpur: कैम्पियरगंज सोनौली हाइवे पर गोलीगंज बाईपास रोड निर्माण कार्य जहां जारी है। वहीं किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर कैम्पियरगंज तहसील मुख्यालय पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी के सामने अपनी बात रखी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किसानों को समझाया कि सर्किल रेट से मुआवजा मिलेगा। आर्बिट्रेशन दाखिल करेंगे तो तहसील प्रशासन करेगा सहयोग। वहीं साहबगंज के कुछ किसानों ने मुआवजे की मांग करते हुए निर्माण कार्य रोकने का प्रयास किया। लेकिन निर्माण कार्य कर रहे कर्मचारियों ने निर्माण कार्य नहीं रोका। और निर्माण कार्य बहुत ही तेजी से चल रहा है।
लोगो के अनुसार गोलीगंज बाईपास रोड निर्माण कार्य में जहां मुआवजा को लेकर किसान और एनएचआई आमने सामने हो गये थे। वहीं प्रशासन ने मुआवजे की मांग कर रहे निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं लगभग सैकड़ों किसान तहसील मुख्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर मुआवजा दिलाने की मांग किया। बाईपास रोड निर्माण कार्य में नगर पंचायत पीपीगंज के भैयाराम,बगहीभारी,साहबगंज,जंगल विहुली,जंगल अगही के छोटे बड़े सैकड़ों किसान प्रभावित हुए हैं। जिनको अभी तक मुआवजा की पूरी रकम नहीं मिली है।
इस मौके पर किसान आनन्द भारती, राजाराम,छोटेलाल,दीपक चौहान सतीश चंद्र गौड़ ,बहादुर,कपिलदेव,विजय कुमार, टुनटुन,महेंद्र का कहना है कि हम लोग अभी तक अपने अधिग्रहण भूमि का पूरा मुआवजा नहीं पाये हैं। वहीं विभाग हमारी भूमि पर निर्णय कार्य प्रारंभ कर दिया है। आर्बिट्रेशन दाखिल करने में सहयोग के लिए तहसील में खुलेगा हेल्पडेस्क : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट
मुआवजे की मांग को लेकर तहसील आये किसानों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाश्वत त्रिपुरारी ने विस्तार से समझाया। और कहा कि अब मुआवजे का निर्धारण आर्बिट्रेशन में ही डिसाइड होगा। सभी किसान आर्बिट्रेशन दाखिल करें। कम्युनिकेशन के लिए सहयोग देंगे। आर्बिट्रेशन दाखिल करने में आ रही कागजी कार्यवाही की समस्या को दूर करने के लिए तहसील में हेल्पडेस्क खुलेगा। जिसमें अधिकारी सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ गलत नहीं होगा। सर्किल रेट से जितना मुआवजा मिलना चाहिए मिलेगा।
रिपोर्ट- सचिन यादव, गोरखपुर
Add Comment