महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का संचालन करते हुए केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक डॉ अजीत कुमार श्रीवास्तव ने महिला एवं पुरुष कृषकों का स्वागत किया।
विश्व पर्यावरण दिवस के विषय से किसानों को अवगत कराते हुए पर्यावरण की उपयोगिता को बताया तथा मनुष्य को प्रकृति के साथ सामंजस्य बैठा कर रहने के बारे में बताया। डॉ जी एन सिंह, पूर्व औषधि महानियंत्रक, भारत द्वारा प्रकृति के साथ सामंजस्य ना बैठाने के कारण पर्यावरण तथा कृषि में होने वाली परेशानियों तथा निराकरण के तरीके के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहना करते हुए किसानों को प्रोत्साहित किया।
मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय राइस रिसर्च इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ सुधांशु सिंह ने अपने संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं धान की उन्नत प्रजातियों के बारे में बताया तथा किसानों को काला नमक धान से होने वाली आय के बारे में बताते हुए इसके लाभ के बारे में बताया। साथ ही नई काला नमक की उन्नत किस्में जल्द उपलब्ध कराने को आश्वस्त किया l महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष प्रोफेसर यू पी सिंह ने किसानों को केंद्र से जुड़कर इसका लाभ लेने पर जोर दिया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिवस की भी शुभकामनाएं दींl
कार्यक्रम के अंत में केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ आर के सिंह ने मुख्य अतिथि डॉ सुधांशु सिंह, प्रो यू पी सिंह, डॉ जी एन सिंह तथा किसानों को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र को उन्नति की ओर अग्रसर करने का वचन दिया।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र पर पौधरोपण कार्यक्रम किया गया तथा किसान बंधुओं को फल, औषधीय एवं शोभादार पौधों का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर केंद्र के कर्मचारी डॉ विवेक प्रताप सिंह, डॉ संदीप प्रकाश उपाध्याय, अवनीश कुमार सिंह, श्वेता सिंह, आशीष कुमार सिंह, गौरव कुमार सिंह, शुभम पांडे एवं मिथिलेश सहित 90 से अधिक किसानों ने प्रतिभाग किया।
रिपोर्ट- सचिन यादव, गोरखपुर
Add Comment