समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज गोरखपुर पहुंचे। गोरखपुर एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से अखिलेश ने पूर्व विधायक शारदा देवी के घर जाकर उनके पति को श्रद्धांजलि दी और परिवार को शोक संवेदना प्रकट की।
अखिलेश यादव आज ने गोरखपुर जाकर मालवीय नगर स्थित पूर्व विधायक शारदा देवी के पति को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वहां से लौटकर एयरपोर्ट पहुंचे और फिर निजी हेलीकाप्टर से पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के गांव टांडा गए। फिर उनके पिता पूर्व मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाया।
उन्होंने कहा कि शुरू से ही राजनीति में शारदा देवी और उनके परिवार को देखता हुआ आ रहा हूं। इस परिवार ने हमेशा गरीबों की मदद की है और कमजोरों के लिए आवाज बना है।
अखिलेश यादव वहां से बड़हलगंज जायेंगे और रामरति हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद बलिया के लिए रवाना होंगे। बलिया के दड़सरा गांव पहुंचकर स्वर्गीय हेमंत यादव को श्रद्धांजलि देंगे एवं परिवार को शोक संवेदना प्रकट करेंगे।
रिपोर्ट- सचिन यादव, गोरखपुर
Add Comment