गोरखपुर शहर के सिविल लाइंस में एक युवक के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। युवक ने फ्लिपकार्ट से कैमरा ऑर्डर किया था लेकिन पार्सल लेकर पहुंचे डिलीवरी ब्वॉय के सामने पैक खोलने पर उसमें पत्थर निकला। यह देखकर सभी हैरान रह गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर सेल में दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बता दें कि अंद्रेश कुमार राय ने चार फरवरी 2023 को फ्लिपकार्ट पर 87,990 रुपये का एक कैमरा सिविल लाइंस के संगम दुबे के नाम पर बुक कराया था। अंद्रेश ने भुगतान अपने क्रेडिट कार्ड से भर दिया था लेकिन आठ फरवरी को कैमरा लेकर जब डिलीवरी ब्वॉय संगम दुबे के घर पहुंच गया। उन्होंने डिलीवरी ब्वॉय के सामने ही सील गत्ता खोला तो उसमें कैमरे और लेंस की जगह दो वजनदार पत्थर रखे मिले। यह देखकर संगम हैरान रह गए।
इसके बाद इसकी शिकायत कस्टमर केयर और इकार्ट मैनेजर से की गई। समाधान न होने पर पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर सेल पुलिस से की है। पुलि मामले की जांच में जुटी है।
Add Comment