Breaking News :

चेयरमैन प्रत्याशी रंजना गुप्ता के पक्ष में गोल्डी गुप्ता ने मांगा समर्थन

 

UP Nikay Chunav : यूपी में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। जिसके बाद तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। सारी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार दिये हैं। प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भी करा लिया है। वहीं प्रत्याशी अपने नये-नये वादों को लेकर लोंगों को रिझाने में जुटे हुए हैं और लोगों से समर्थन मांग रहे हैं।

इसी बीच उन्नाव में शुक्लागंज के पोनी रोड वार्ड नंबर-14 प्रेम नगर में जाकर राजेश गुप्ता (गोल्डी) ने नगर पालिका परिषद गंगाघाट के चेयरमैन पद की भाजपा से प्रत्याशी रंजना गुप्ता के पक्ष में लोगों का समर्थन मांगा और बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इससे पहले भी रंजना गुप्ता बीजेपी से पिछले 5 सालों से चेयरमैन थीं। गोल्डी गुप्ता ने कहा, हमें आप लोगों ने हमेशा सहयोग किया है और इस बार भी समर्थन दें जिससे हम शुक्लागंज के लिये और बेहतर काम कर सकें।

 

Add Comment

Most Popular