Breaking News :

Ghazipur : जान से मारने की नीयत से बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग

 

गाजीपुर की स्वाट टीम व थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने एक शातिर अपराधी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। दूसरा आरोपी मौके का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस ने आरोपी के पास से 1 देशी तंमचा, 4 खोखा कारतूस, 1 जिन्दा कारतूस और 1 मोटर साइकिल बरामद की गई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया, कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश घटना कारित करने के उद्देश्य से पल्सर बाइक से घूम रहे हैं। इसी के सन्दर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक,  प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली बुजुर्गा के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी आरोपी पुलिस टीम को देखकर गाड़ी बाई तरफ मोड़कर हाईवे की ओर भागने लगे। उनको हाईवे की तरफ से घेरा गया तो हड़बड़ाहट में 100 मीटर आगे जाकर गाड़ी फिसल कर गिर गई। उक्त दोनों बदमाश पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगे। अपने बचाव में जवाबी कार्यवाही करते हुए एक बदमाश को गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। जिसकी तलाश जारी है

घायल हुए अभियुक्त का नाम मृत्युंजय राजभर पुत्र स्व0 राजेश राजभर उम्र करीब 20 वर्ष नि0 ग्राम मिर्जापुर थाना रानीपुर जनपद मऊ है। जिसमें फरार अभियुक्त का नाम शिवम उर्फ परमहंस चौहान पुत्र रविन्द्र चौहान उम्र करीब 21 वर्ष नि0 ग्राम चैनपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ ।

 ये सामान हुए बरामद

आरोपियों के पास से एक तमंचा 315 बोर, 4 खोखा कारतूस .315 बोर,  1 जिन्दा कारतूस .315 बोर,  एक पल्सर मोटरसाइकिल और 150 सीसी काला रंग बरामद हुआ है।

रिपोर्ट- सुशील तिवारी, गाजीपुर

Add Comment

Most Popular