गाज़ीपुर पुलिस द्वारा IS-191 गैंग सरगना मुख्तार अंसारी का सहयोगी/गैंग सदस्य अभियुक्त अंगद राय उर्फ झुल्लन राय की करोड़ों की संपत्ति कुर्क कर दी गई। जिसकी कीमत 4 करोड़ 58 लाख 15 हजार 880 रुपये बताई जा रही है।
शासन द्वारा चिन्हित अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत बीते दिनों प्रभारी निरीक्षक थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर ने आख्या प्रेषित कर कार्यवाही के निर्देश दिये थे। जिसके बाद जिलाधिकारी गाजीपुर ने पारित कुर्की आदेश के अंतर्गत धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत कार्रवाई की। जिसके बाद अभियुक्त अंगद राय निवासी ग्राम शेरपुर कला थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर अपने नाबालिक पुत्रों अतुल राय व उत्कर्ष राय की संरक्षिका व पत्नी सरिता राय की 04 करोड़ 58 लाख 15 हजार 880 रुपये की अचल बेनामी संपत्ति कुर्क कर जब्त कर लिया।
अभियुक्त द्वारा एक गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने, अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक,भौतिक व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से आपराधिक कार्य तथा समाज विरोधी कार्यों से बेनामी अचल संपत्ति खड़ी की थी जिस पर कार्यवाही की गई है।
रिपोर्ट- सुशील तिवारी, गाजीपुर
Add Comment