उत्तर प्रदेश में पशुओं की तस्करी नहीं रुक रही है। हर आये दिन तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं। गाज़ीपुर के थाना मरदह पुलिस द्वारा एक पशु तस्कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मौके से तीन भैंस, दो पाड़ा और एक वाहन पिकप बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने गाजीपुर में अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया था। जिसके तहत अपर पुलिस अधीक्षक को ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 07.06.2023 को सूचना मिली थी कि तीन भैंस, दो राशि पाड़ा को एक वाहन पिकप में क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जा रहे हैं।
सूचना पर थाना मरदह की पुलिस ने मटेहुँ चेक पोस्ट थाना मरदह जनपद गाजीपुर के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूध्द थाना मरदह पर मु0अ0सं0 85/23 धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया। अन्य विधिक कार्यवाही संबंधित थाने द्वारा की जा रही है। पकड़े गए तस्कर की पहचान मेराज अहमद पुत्र पप्पू अहमद निवासी निजामुद्दीनपुर थाना दुल्लहपुर के रूप में हुई है।
रिपोर्ट- सुशील तिवारी, गाजीपुर
Add Comment