गाजीपुर पुलिस ने तलवल मोड़ के पास लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कुछ हथियार और रुपये बरामद हुए हैं।
गाजीपुर में लूट की घटनायें आये दिन बढ़ती जा रही थीं। जिसको खत्म करने के लिए गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के क्रम में तलवल मोड़ के पास लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये अभियुक्त लालनपुर मोड़ थाना कोतवाली में हुई लूट की घटना से जुड़े थे।
ये आरोपी किये गये गिरफ्तार
- धीरज कुमार पुत्र जयनरायण राम निवासी बड़ी बस्ती सकरा थाना कोतवाली गाजीपुर
- रविकान्त उर्फ जुगनू पुत्र मुकेश कुमार निवासी सकरा बड़ी बस्ती थाना कोतवाली गाजीपुर
- अर्जुन उर्फ बुलेट बिंद पुत्र स्व0 विजय बिंद निवासी बिंदपुरवा महराजगंज थाना कोतवाली गाजीपुर
ये सामान हुआ बरामद
अभियुक्तों के पास से 3100 रुपये, एक चाकू, देशी तमंचा .315 बोर व जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया गया कि सोनू बिन्द हम लोगों का सरगना है। उसी के कहने पर हम लोग घटनाओं को अंजाम देते हैं। वांछित अभियुक्त सोनू बिन्द की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
Add Comment