गाजियाबाद। यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार (11 मई 2023) को 38 जिलों में मतदान सम्पन्न हुआ। इसी बीच गाजियाबाद में कानून के रखवाले आचार संहिता और कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते नजर आए। दरअसल, यहां पर वोटिंग के दौरान सुरक्षा में तैनात तीन पुलिसकर्मियों पर एक प्रत्याशी के साथ मिलकर शराब बांटने का आरोप लगा है। इस मामले में तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है और चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक शहर के मोदीनगर में सारा रोड क्षेत्र में एक नगर निकाय के प्रत्याशी और पीआरवी 2189 पर तैनात तीन पुलिसकर्मी शराब बांट रहे थे। इस मामले में सूचना मिलने गाजियाबाद पुलिस की ओर से संज्ञान लिया गया। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले में जांच के बाद चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। साथ ही आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में आगे जांच की जा रही है।
आज दिनांक 11.05.2023 को थाना मोदीनगर क्षेत्रान्तर्गत नगर निकाय के प्रत्याशी द्वारा पी0आर0वी0 पर तैनात पुलिसकर्मिंयों के साथ शराब वितरण किये जाने की सूचना के सम्बन्ध में एसीपी मोदीनगर की वीडियो बाइट । pic.twitter.com/vxy8Evo3pp
— DCP RURAL COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@DCPRuralGZB) May 11, 2023
बता दें कि निकाय चुनाव के दूसरे चरण में गाजियाबाद से मेयर पद के लिए 12, चेयरमैन के लिए 95 और पार्षद पद के लिए 1730 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर शहर को 26 जोन और 128 सेक्टर में बांटा गया है और 25 लाख 80 हजार 225 मतदाताओं के लिए कुल 606 मतदान केंद्र बनाया गया। मतदान के बाद 13 मई को मतगणना के साथ चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे।
Add Comment