पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने आवास पर विदेशी मीडिया से बातचीत के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने दिल की बात कही। इमरान खान ने शहबाज शरीफ की सरकार और पाकिस्तानी आर्मी पर अनेक गंभीर आरोप भी लगाए। इमरान खान ने भारत के तारीफों की पुल बाँधते हुए अपनी ही पाकिस्तानी सेना को फटकारा।
यह भी कहा
इमरान खान ने यह भी कहा कि हमारा पाकिस्तान एक-एक रोटी के लिए तरस रहा है फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। हमारा पूरा देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है। देश में एक-एक किलो के आटे के लिए लोग एक-दूसरे का खून कर रहे। पेट्रोल-डीजल के दाम भी सातवें आसमान पर है, विदेशी मुद्रा लगभग खत्म ही है। अगर कर्ज नहीं मिला तो पूरा पाकिस्तान दिवालिया हो जाएगा। ऐसे में भी पाकिस्तान के नेता अपने देश को सुधारने की बजाय कश्मीर की जिद पर अड़ा हैं। इसके बाद बयान में उन्होंने भारत प्रधानमंत्री मोदी से कहा है कि भारत से रिश्ते तभी आगे बढ़ेंगे जब पीएम मोदी कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल कर देंगे।
तीन बार के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बारे में कही यह बात
इमरान खान ने इसके बाद पाकिस्तान के तीन बार के प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ के बारे में बोला कि, "देश में संविधान की रक्षा करना न्यायपालिका की जिम्मेदारी है, नवाज शरीफ उन्हें अयोग्य घोषित करना चाहते थे।" इमरान ने दावा किया कि नवाज ने यूके से लौटने के लिए शर्त रखी थी कि मुझे अयोग्य घोषित किया जाए।
Add Comment