Breaking News :

Imran Khan Arrested : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार, धकेलते हुए ले गए रेंजर्स

 

नई दिल्ली। पाकिस्तान की सियासत में मंगलवार का दिन नाटकीय घटना क्रम से भरा रहा है। पड़ोसी देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से कड़े विरोध के बीच गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान पाकिस्तानी रेंजर्स पर इमरान खान और उनके वकील को पीटने का आरोप भी लगा है। 

स्थानीय मीडिया के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अपने खिलाफ दर्ज मामलों में जमानत के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्हें अल कादिर ट्रस्ट के केस में गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान इमरान खान के साथ मौजूद वकील ने बताया कि रेंजर्स शीशा तोड़कर जबरन कोर्ट रूम के अंदर घुस गए और इमरान खान पर रॉड से हमला कर दिया। 

वहीं, इमरान खान की पार्टी पीटीआई की नेता मुसर्रत चीमा ने भी एक वीडियो ट्वीट किया है। जिसमें रेंजर्स इमरान खान को धकेलते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। चीमा ने अपने ट्ववीट में दावा किया है कि रेंजर्स इमरान खान को टॉर्चर कर रहे हैं, उन्हें पीट रहे हैं।  

After the abduction of National Hero Imran Khan, you will feel like giving up on Pakistan but you have to remember what IK said, we have to show strength at this time and be counted. Every second counts, his life is in danger, please go out and protest! #نکلو_خان_کی_زندگی_بچاؤ pic.twitter.com/UTkSJbg1iU

— Jibran Ilyas (@agentjay2009) May 9, 2023

 

 

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने जताई नाराजगी 

इस्लामाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने इमरान खान की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई है। उन्होंने रेंजर्स की इस कार्रवाई को कोर्ट के नियमों का उल्लंघन बताया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट में पेश होने से ठीक पहले पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार किया गया। 
 

Add Comment

Most Popular